झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी (KN Tripathi)कांग्रेस के टिकट पर डालटनगंज (Daltonganj)विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress)की टिकट पर जीते थे और मंत्री बने थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) चतरा(Chatra) से महागठबंधन के प्रत्याशी थे...इस बार वो डालटनगंज (Daltonganj) विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं..
डालटनगंज (Daltonganj)में केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) इंडिया ब्लॉक का प्रमुख चेहरा हैं. ..आपको बता दें कि केएन त्रिपाठी (KN Tripathi)ने एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया था।
इस बार केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) को डालटनगंज (Daltonganj)सीट से जीत का पूरा भरोसा है।वनइंडिया हिंदी ने पूर्व मंत्री और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) से बातचीत की ...इस दौरान केएन त्रिपाठी ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातों को रखा। केएन त्रिपाठी का मुकाबला बीजेपी के आलोक चौरसिया से है।
#JharkhandElection2024 #KNTripathi#JharkhandElection#HemantSoren#BJP#JMM#Congress#KalpanaSoren